Bareilly Violence Row: बरेली में 'I Love Muhammad' साजिश के बाद हुई हिंसा की यादें ताजा होंगी, लेकिन अब तस्वीरें उलट! उन सड़कों पर जहां उपद्रवियों ने पोस्टर लेकर बवाल मचाया, वहां अब UP पुलिस की लेडी ब्रिगेड फ्लैग मार्च कर रही है। जिन गलियों में नारेबाजी गूंजी, अब सुरक्षा की आवाजें सुनाई दे रही हैं। 26 सितंबर 2025 को शुरू हुई हिंसा में 39+ गिरफ्तारियां (मौलाना तौकीर रजा समेत), 2500+ बुक, 10 FIR, बुलडोजर एक्शन और इंटरनेट सस्पेंशन के बाद अब चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर।