Bareilly Hinsa: यूपी के बरेली में 'I Love Muhammad' विवाद के बाद हुई हिंसा पर योगी सरकार का सख्त एक्शन जारी! अब तक 81 आरोपी गिरफ्तार, जिनमें आज 4 नए नाम शामिल। मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा के करीबियों पर बुलडोजर चला, कई संपत्तियां सील और बिजली चोरी के केस भी सामने। पुलिस ने खुलासा किया कि मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती सलमान अजहरी के वायरल बयानों को सोशल मीडिया पर फैलाया गया, और हिंसा वाले दिन जुमे की नमाज का टाइम 12:30 से 1 बजे शिफ्ट कर दिया गया ताकि भीड़ इकट्ठा हो। नदीम खान जैसे करीबियों ने साजिश रची, पुलिस ने ड्रोन वीडियो जारी कर उपद्रवियों की पहचान की।