बरेली में आज जुमे की नमाज शांतिपूर्वक गुजर गई...जुमे पर जोर इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि पिछले हफ्ते जुमे के ही दिन बरेली में उपद्रव शुरू हुआ था...आज बरेली में प्रशासन ने खासी तैयारी कर रखी थी...संवेदनशील इलाकों में खास तौर पर ड्रोन से निगरानी रखी गई, बड़े अधिकारियों को सड़कों पर लगातार मुस्तैद देखा गया...ऐसा माना जा रहा है कि योगी सरकार ने सख्ती बरती....संवेदना दिखाई...और ऐसे कदम भी उठाए, जिससे दंगाइयों में भय पैदा हो...तो क्या योगी का साम-दाम-दंड-भेद काम आया?