Bareilly Violence: बवाल के बाद UP में Alert, कई जगहों पर लगे पोस्टर, प्रशासन अलर्ट | I Love Muhammed

  • 8:09
  • प्रकाशित: सितम्बर 27, 2025

Bareilly Violence: आई लव मोहम्मद को लेकर जिस बात का डर था वही हुआ. बरेली में जबरदस्त हंगामा हुआ क्योंकि बरेली पोस्टर विवाद के बाद बवाल का हॉटस्पॉट बना है. बरेली में जुम्मे की नमाज हुई और इसी के बाद हालात बिगड़ने लगे. लोग सड़कों पर निकले, पुलिस के साथ टकराव बढ़ा. इसके बाद जो तस्वीरें सामने आई वो पूरे दिन सुर्खियां बने रहे. छोटे-छोटे बच्चों के हाथ में पत्थर थे और वर्दी वालों पर पथराव कर रहे थे. उन्हें आगे करके पथराव किया गया. इस बवाल के बाद पूरे यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है.. #ilovemuhammad #bareillynews #jummahnamaz #protestnews #bareillyprotest #upnews #religiouscontroversy #islamnews #bareiliy #breakingnews #maulanatauqirraja #ilovemuhammadprotest #asaduddinowaisi #chandrashekharazad #kanpurcontroversy2025 #muslimprotestsindia #cmyogi #upnews

संबंधित वीडियो