Bareilly News: बरेली में जुमे की नमाज के बाद अचानक भड़के हिंसक प्रदर्शन ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। "I Love मोहम्मद" के नारों के बीच सड़कों पर उतरी भीड़, नारेबाज़ी, पत्थरबाज़ी और पुलिस पर हमला — आखिर इसके पीछे कौन है? क्या यह किसी सोची-समझी साजिश का हिस्सा है? मौलाना तौकीर रज़ा का क्या रोल है? पुलिस ने क्या एक्शन लिया? और इस घटना का राजनीतिक और धार्मिक असर क्या होगा?