Bansuri Swaraj Defamation Notice: BJP सांसद बांसुरी स्वराज को राउज एवेन्यू कोर्ट ने क्रिमिनल डिफेमेशन के मामले में नोटिस जारी किया है। यह नोटिस आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन की याचिका पर जारी किया गया है। कोर्ट ने बांसुरी स्वराज को 20 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा है। इस मामले को लेकर राजनीतिक और कानूनी हलकों में हलचल मची हुई है। आगे की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।