बैंक बचाओ देश बचाओ अभियान के तहत भारत यात्रा पर निकले बैंकरों ने शनिवार की सुबह बनारस में प्रभात फेरी निकालकर बैंक के निजीकरण के खिलाफ आवाज उठाई. इनका कहना है कि सरकार संसद में जो बिल लाने जा रही है उससे बैंकों के निजीकरण का रास्ता साफ होगा और रोजगार के अवसर कम होंगे. साथ ही किसानों, छोटे व्यवसायियों, स्वयं सहायता समूह समेत कमजोर वर्गों के लिए ऋण सुविधा भी लगभग खत्म हो जाएगी. बैंककर्मियों की यह यात्रा दिल्ली के जंतर मंतर में जाकर खत्म होगी. बनारस में निकली इस रैली में एसआईडीओसी के महासचिव से बात की हमारे संवाददाता अजय सिंह ने.