बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) की कुर्सी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. बात अब आरक्षण (Reservation In Bangladesh) से आगे निकल गई है. प्रदर्शनकारी अब शेख हसीना से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. लेकिन शेख हसीना की ओर से पद छोड़ने की मांग को सिरे से ठुकरा दिया है. ऐसे में शेख हसीना सरकार और प्रदर्शनकारी आमने-सामने हैं. दोनों के बीच टकराव में अब तक 97 लोगों की जान चली गई है और सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं. मारे गए लोगों में ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं, जिन पर प्रदर्शनकारियों का गुस्सा फूट रहा है.