Bangladesh Violence: कौन हैं Muhammad Yunus? Bangladesh अंतरिम सरकार के सलाहकार बनने के लिए हुए राजी

  • 14:20
  • प्रकाशित: अगस्त 06, 2024

 

Bangladesh New Government: बांग्लादेश (Bangladesh) में इन दिनों भीषण हिंसा की आग में झुलस रहा है. प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा देकर देश छोड़कर भारत जा चुकी हैं. इस बीच बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मौजूदा संसद को भंग करने का ऐलान कर दिया है. अब देश में जल्द ही अंतरिम सरकार का गठन होगा. कहा जा रहा है कि नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मोहम्मद यूनुस (Nobel Winner Dr Yunus) अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार होंगे. अंतरिम सरकार के अन्य सदस्यों के नामों के प्रस्ताव भी साझा किए जाएंगे. ये दावा भेदभाव विरोधी छात्र समूह ने एक वीडियो जारी कर किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छात्र आंदोलन के प्रमुख कोऑर्डिनेटर में से एक नाहिद इस्लाम ने कहा कि उन्होंने पहले ही डॉ. मोहम्मद यूनुस से बात की है. देश के मौजूदा हालात देखते हुए वह अंतरिम सरकार के सलाहकार बनने के लिए राजी हो गए हैं. बता दें कि डॉ. यूनुस हमेशा ही शेख हसीना सरकार के खिलाफ रहे हैं.

संबंधित वीडियो