Bangladesh Violence: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. बीते कुछ महीनों स्थिति इस कदर बिगड़ चुकी है कि जिस शेख मुजीबुर्रहमान (Sheikh Mujibur Rahman) ने कभी बांग्लादेश को आजादी दिलाई थी आज उन्हीं के घर को प्रर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया है. बताया जा रहा है कि हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी पहले शेख मुजीबुर्रहमान के घर पहुंची और पहले वहां तोड़फोड़ भी की है. इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है. सूत्रों के अनुसार जिस समय प्रदर्शनकारियों ने शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर आगजनी की गई उस दौरान उनकी बेटी और देश की पूर्व पीएम शेख हसीना देश के बाहर से अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन संबोधित कर रही थीं.