बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. शेख हसीना के इस्तीफे की मांग से प्रदर्शनकारी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं, बांग्लादेशी सेना में भी अब प्रदर्शनकारियों के लिए सॉफ्ट कॉर्नर नजर आ रहा है. प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ सरकार के बीच टकराव में अब 98 लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में सेना ने कहा है कि अब वह प्रदर्शनकारियों पर गोलियां नहीं चलाएंगे. इधर, छात्र नेताओं ने प्रधानमंत्री हसीना की बातचीत की पेशकश ठुकरा दी है. ऐसे में सुलग रहे बांग्लादेश शांति कैसे कायम होगी?