Bangladesh Violence: बांग्लादेश की कुल आबादी 17 करोड़ है. इसमें 8 फीसदी हिन्दू हैं. जो कहा जाता है कि आमतौर पर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी का समर्थन करते हैं.अवामी लीग की छवि सेक्यूलर पार्टी की है...बांग्लादेश हिन्दू बुधिस्ट क्रिशचियन यूनिटी कांउसिल के मुताबिक. अल्पसंख्यकों खास तौर से हिन्दूओं के घर. कारोबार पर हमले हुए हैं. बांग्लादेश में हंगामे और अराजकता के बीच सीमा सुरक्षा बल ने भारत-बांग्लादेश की 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा पर अपनी जवानों की तैनाती बढ़ा दी है। आइए एक नज़र डालते हैं बांग्लादेश से लगे सभी भारतीय राज्यों की सीमाओं पर।