Bangladesh Violence: Sheikh Hasina को Britain में मिल सकती है पनाह? | 5 Ki Baat | NDTV India

  • 24:44
  • प्रकाशित: अगस्त 06, 2024

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद शेख हसीना फिलहाल भारत में हैं और उधर ढाका में अंतिरम सरकार बनाने की तैयारी चल रही है.... वहां संसद को भंग कर दिया गया है.... वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि - बांग्लादेश में हज़ारों भारतीय हैं, जिसमें 9 हज़ार छात्र हैं... हम लगातार बांग्लादेश में भारतीय समुदाय के संपर्क में हैं... हम लगातार ढाका के प्रशासन और अधिकारियों के संपर्क में हैं..सीमा पर पूरी चौकसी रखी जा रही है, बीएसएफ़ को अलर्ट रहने को कहा गया है.. वहीं शेख हसीना को यूके में राजनीतिक शरण को लेकर कल से चर्चा हो रही है..बात कहां नहीं बन पा रही है...इसके पीछे क्या वजह हो सकती है इस बारे में बात करने के लिए उमाशंकर सिंह के पास चलते हैं

संबंधित वीडियो