Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बांग्लादेश में फैली अशांति के बीच इस्कॉन सेंटर में आग लगा दी गई है. जानकारी के मुताबिक इस्कॉन सेंटर में लक्ष्मी नारायण के विग्रह भी जल गए. मंदिर में रखा हुआ बाकी सामान भी जल गया. साथ ही मंदिर पर हमला भी किया गया. आग में नमहट्टा का इस्कॉन सेंटर जलकर खाक हो गया. बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हमले हो (Attacks against Hindus) रहे हैं और कई हिंदू मंदिरों को कट्टरपंथियों निशाना बना जा रहा है.