भारत के नागरिकता क़ानून पर बांग्लादेश में भी असंतोष है. और ये पहली बार है जब बांग्लोदशी पीएम शेख हसीना ने CAA पर बात की है. अबु धाबी में गल्फ़ न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में शेख हसीना ने नागरिकता क़ानून पर कहा कि 'मुझे समझ में नहीं आया कि भारत सरकार ने ऐसा क्यों किया? इस क़ानून की ज़रूरत नहीं थी. भारत ने बार-बार भरोसा दिलाया कि ये घरेलू मसला है. लेकिन अनिश्चितता की स्थिति बनने पर हम जैसे पड़ोसियों पर भी असर पड़ेगा. हांलाकि शेख हसीना ने ये बात भी कही कि CAA और NRC भारत का अंदरूनी मसला है.