Khaleda Zia Bangladesh Politics: बांग्लादेश में शेख हसीना की सत्ता का जाना विपक्षी नेता खालिदा जिया के लिए किसी गोल्डन चांस से कम नहीं है. किसी ने सोचा भी नहीं था कि 17 साल की सजा काट रहीं खालिदा कुछ ही सालों में कैद से रिहा भी हो सकती हैं. लेकिन वाकई अब उनकी किस्मत चमकने जा रही है. चीन-पाकिस्तान समर्थक मानी जाने वाली खालिदा जिया जल्द ही रिहा होने जा रही हैं. शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देते ही उनकी रिहाई के आदेश दे दिए गए. अंतरिम सरकार में उनको अगर कुछ मिल गया, तो ये उनकी सियासत के लिए किसी यू-टर्न से कम नहीं होगा. वो कई मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद से कैद में थीं. खालिदा जिया ने कैसे बांग्लादेश की सत्ता में एंट्री की और किस तरह से धुर विरोधी शेख हसीना के रहते उनकी सियासत ने यू-टर्न लिया…चलिए जानते हैं कौन हैं खालिदा जिया और कैसा रहा उनका अब तक का सफर.