Bangladesh Political Crisis: बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद शेख हसीना फिलहाल भारत में हैं. समस्या ना केवल इस बात की है कि बांग्लादेश में क्या होगा. बल्कि सवाल ये भी है कि भारत इस पूरे घटनाक्रम में किस तरह से प्रभावित होगा. 1971 के युद्ध के बाद बांग्लादेश अस्तित्व में आया. शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर्रहमान वहां के राष्ट्रपति बने. शेख हसीना भी लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहीं. कुल मिलाकर भारत और बांग्लादेश अच्छे दोस्त रहे. लेकिन कल हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद दोनों देशों के रिश्तों के लिए भी. एक बड़ी चुनौती सामने आ गई है.