बनेगा स्वस्थ इंडिया :LGBT समुदाय कर रहा वैलैंटाइन डे पर प्यार का खुलकर इजहार

  • 17:51
  • प्रकाशित: फ़रवरी 13, 2021
Banega Swasth India एलजीबीटी समुदाय (LGBT community) को लेकर समाज में फैली भ्रांतियां अब धीरे-धीरे दूर हो रही हैं. समाज में उनकी स्वीकार्यता बढ़ रही है. इन्हीं में शामिल पराग वी मेहता का कहना है कि प्रेम का कोई लिंग या कोई ठप्पा नहीं है. हम दूसरे लोगों की तरह एक-दूसरे को बेहद प्यार करते हैं. हमें समझना बेहद जरूरी है. मेहता भी प्राइड फेस्टिवल में लगातार हिस्सा लेते रहे हैं. वैलेंटाइन डे को लेकर एलजीबीटी समुदाय ने कहा कि यह हमारे लिए भी प्यार के इजहार का मौका है.

संबंधित वीडियो