दिल्ली से लगे नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) में 9 नवंबर से 30 नवंबर की आधी रात तक पटाखे जलाने और उनकी बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने सोमवार को एक ताजे आदेश में इस अवधि में एनसीआर में पटाखे जलाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. यह कदम खतरनाक स्तर पर पहुंचे प्रदूषण और दीवाली के बाद स्थिति और खराब होने के डर से लिया गया है. देश के जिन शहरों में एयर क्वालिटी ठीक नहीं है, वहां पटाखों पर प्रतिबंध रहेगा.