Baltimore Bridge Collapse: Ship की टक्कर से नदी में समाया आधी सदी पुराना पुल | Khabron Ki Khabar

  • 1:27
  • प्रकाशित: मार्च 26, 2024
अमेरिका से श्रीलंका सामान लेकर जा रहे कंटेनर शिप (मालवाहक जहाज) की टक्‍कर से मैरीलैंड राज्य के बाल्‍टीमोर शहर (Baltimore ship incident) में 3 किमी लंबा ब्रिज ढह गया है. न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, यह शिप सिनर्जी मरीन ग्रुप से जुड़ा हुआ था, जिसे 22 लोग चला रहे थे. क्रू टीम के 22 सदस्य भारतीय थे. इस बीच बाल्‍टीमोर पुलिस ने कहा है कि इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि शिप ने जानबूझकर इस 'फांसिस स्‍कॉट की ब्रिज' को निशाना बनाया था.
यह भी पढ़ें