यूपी के अति पिछड़े जिले बलरामपुर में कागजों पर सभी सरकारी स्कूलों में शौचालय बने हैं. लेकिन जब इन स्कूलों में जाकर देखा गया तो पता चला कि कई स्कूलों में शौचालय छोड़िए बच्चों के सिर पर ना छत है और ना ही बैठने के लिए बेंच है. बलरामपुर के उच्च प्राथमिक स्कूल के बच्चे कई किलोमीटर पैदल चलकर इस खंडहरनुमा इमारत में पढ़ने आते हैं. सर्दी हो या गर्मी-बरसात, ये बच्चे इसी तरह पढ़ते हैं. अगर बच्चों ने ड्रेस ना पहनी हो तो इस स्कूल को खोजा भी नहीं जा सकता.