महाराष्ट्र में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और चुनाव से बस कुछ ही महीनों पहले राज्य के वरिष्ठ नेता बाला साहेब थोराट को महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. ऐसे में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के सामने कई चुनौतियां हैं. कांग्रेस के सामने एक बड़ी चुनौती सभी नेताओं को एक साथ लाने की होगी. फ़िलहाल महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता कई गुटों में बंटे हुए हैं जिससे महाराष्ट्र में सूखे और किसान आत्महत्या से लोगों को होने वाले परेशानियों के बावजूद राज्य में कांग्रेस केवल 1 सीट ही जीत पाई थी. इसके अलावा विपक्ष के नेता रहे राधा कृष्ण विखे पाटिल के बीजेपी में शामिल होने के बाद दूसरे कांग्रेस नेताओं को बीजेपी से दूर रखना भी एक चुनौती होगी.