बाल ठाकरे की जयंती पर दो अलग अलग जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए. शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने बाल ठाकरे की जयंती को अलग-अलग तरीके से मनाया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे न एक ओर जहां अपने पिता को श्रद्धांजलि दी और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं वहीं दूसरी ओर एमएनएस ने अपना पहला अधिवेशन आयोजित किया और पार्टी का नया झंडा जारी किया. खास बात ये कि बाल ठाकरे की जयंती के मौके पर राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने राजनीति में कदम रखा है. बाल ठाकरे की हिंदुत्व की राजनीति की विरासत के दावेदार के रूप में एमएनएस खुद को पेश कर रही है. एमएनएस ने अपने झंडे का रंग भगवा कर दिया है. पार्टी ने छत्रपति शिवाजी के समय की राजमुद्रा को पार्टी के झंडे पर अंकित किया है. कमजोर पड़ चुकी एमएनएस हिंदुत्व के सहारे खुद को ऊपर उठाने की दिशा में काम कर रही है.