महाराष्ट्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सीट शेयरिंग का मामला फंस गया है. सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र में बीजेपी 48 सीट में से 30 सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है, जबकि शिवसेना शिंदे गुट को 12 सीट और अजीत पवार गुट को 6 सीट मिल सकती है. लेकिन इस फार्मूले को लेकर शिवसेना शिंदे गुट के कई नेता नाराज़ है. दरअसल शिवसेना शिंदे गुट की मांग 22 सीटों की है.