राजस्थान में बाजरे की फसल तैयार है और मंडियों में भी आने लगी है. सरकार ने इस साल बाजरा का समर्थन मूल्य 525 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया है. जिसके बाद समर्थन मूल्य 1425 रुपए प्रति क्विंटल से 1950 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है, लेकिन किसानों की दिक्कत ये है कि सरकार ने ख़रीद की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की है. ऐसे में नतीजा ये है कि मंडियों में पहुंचने वाले किसान कम भाव पर बाज़ार में बाजरा बेचने को मजबूर हैं.