Bageshwar Baba: बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पहली बार बिहार के मुजफ्फरपुर पहुँचे, मुजफ्फरपुर के पताही राधानगर चौसिमा में दिव्यदरबार लगाया.वहीं वहीं पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बाबा बागेश्वर ने कहा भारत शौर्य,भारत पराक्रम भारत शास्त्र और शस्त्र दोनो से संपन्न है. 2025 का भारत है जो घर में घुस के मारता और आतंकवादियों के ठिकाने को नेस्तानाबूत करता है. हमारे भारत के अंदर जाकर जो पहलगाम की घटना की निश्चित रूप से निंदनीय है, सुहाग को उजाड़ा है. भारत ने भारत की सेना ने उसका मुंह तोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान चुकी बिगड़ैल औलाद है,वह बाज नहीं आएगा और उसे बार बार इसी तरह ठिकाने पर लगाया जाएगा.