Badlapur Encounter News: Bombay High Court ने Police से किये कई गंभीर सवाल

  • 50:53
  • प्रकाशित: सितम्बर 26, 2024

Badlapur Encounter News: अक्षय शिंदे एनकाउंटर मामला बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गया है और मामले में आज सुनवाई हुई. याचिका में एनकाउंटर को फर्जी करार देते हुए हाई कोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच की मांग की गई है. साथ इस बात की जांच की मांग भी की गई है कि अक्षय शिंदे के एनकाउंटर का राजनीतिक लाभार्थी कौन हैं. इसका भी पता लगाया जाए. सरकारी वकील ने कहा कि एनकाउंटर से जुड़े दोनों मामले FIR और ADR की जांच स्टेट CID को दे दी गई है. अदालत घटनाक्रम समझने के बाद पूछा कि पुलिस के पास पिस्तौल थी या रिवाल्वर? वहीं, अब इस मामले की अगली सुनवाई 3 अक्टूबर को होगी.

संबंधित वीडियो