इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने प्रयागराज के डीएम को खत लिखकर कहा है कि उनके बंगले के पास मस्जिद में होने वाली अजान से उनकी नींद में खलल पड़ता है. इसलिए उन्हें इससे निजात दिलाई जाए. कुलपति ने अपने पत्र में लिखा है कि वो किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन अगर बिना लाउडस्पीकर के अजान हो तो किसी को दिक्कत नहीं होगी. संविधान सभी नागरिकों के धर्म निरपेक्ष सह-अस्तित्व की बात करता है, इसे पूरी तरह लागू होना चाहिए. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य खालिद रशीद ने लखनऊ में वीडियो जारी कर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति की मांग की निंदा की है.