बड़ी खबर : UPSC परीक्षा में इस बार महिलाओं ने फहराया परचम, Top 4 पर भी किया कब्जा

केंद्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2022 का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है, जिसमें अखिल भारतीय स्तर पर अव्वल रैंक हासिल किया है इशिता किशोर ने. यही नहीं, UPSC Civil Services Exam 2022 में शीर्ष 4 स्थान महिलाओं को ही हासिल हुए हैं. इशिता के बाद गरिमा लोहिया, उमा हरति एन. तथा स्मृति मिश्रा क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रही हैं.

संबंधित वीडियो