दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने प्राइवेट एंबुलेंस सर्विस के अधिकतम चार्ज पर कैप लगाया गया है. आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. आदेश के मुताबिक, पेशेंट ट्रांसपोर्ट एम्बुलेंस (PTA) प्रति कॉल 10 किलोमीटर तक अधिकतम 1500 रुपए और 10 किलोमीटर से ऊपर प्रति किलोमीटर 100 रुपये चार्ज करेंगे. बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस (BLS) प्रति कॉल 10 किलोमीटर तक अधिकतम 2000 रुपये और 10 किलोमीटर से ऊपर प्रति किलोमीटर 100 रुपये चार्ज करेंगे. एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस (ALS) प्रति कॉल 10 किलोमीटर तक अधिकतम 4000 रुपये और 10 किलोमीटर से ऊपर प्रति किलोमीटर 100 रुपये चार्ज करेंगे, इसमें डॉक्टर का चार्ज भी शामिल होगा.