सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले ने उत्तराखंड में कांग्रेस बनाम बीजेपी की हालिया लड़ाई के एक अध्याय को ख़त्म कर दिया है। 18 मार्च से उहापोह में चल रहे राज्य को शायद 11 मई को कोई फ़ैसला मिलेगा कि सरकार रहेगी कि नहीं... रहेगी तो कौन सी और राष्ट्रपति शासन का क्या होगा। सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को दो घंटे के लिए राष्ट्रपति शासन हटाने का आदेश दिया है, जिस दौरान हरीश रावत की सरकार के लिए विधायक विश्वास मत पर वोट करेंगे।