Badass Ravikumar Review: फ़िल्म कारोबार विशेषज्ञ Girish Wankhede ने समझाया बैडऐस रवि कुमार का गणित

  • 10:50
  • प्रकाशित: फ़रवरी 07, 2025

Badass Ravikumar Review: बैडएस रवि कुमार के जरिए फिल्मी पर्दे पर उतरे हिमेश रेशमिया ने दर्शकों का दिल जीतना शुरू कर दिया है. कम से कम थियेटर के अंदर से ऑडियंस के जो रिएक्शन आ रहे हैं, वो तो यही जाहिर कर रहे हैं. फिल्म ने रिलीज से पहले ही ऑडियंस के बीच अच्छी खासा बज क्रिएट कर दिया था. रिलीज के बाद भी माहौल वैसा ही बना हुआ नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर ऐसे कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं. जिनसे ये पता चल रहा है कि सिनेमा घर के अंदर माहौल क्या है.