Badass Ravi Kumar Review: 70, 80 के दशक के Cinema का तड़का जमेगा दर्शकों को? | NDTV India

  • 9:40
  • प्रकाशित: फ़रवरी 07, 2025

Badass Ravi Kumar Review: बैडऐस रवि कुमार शुरू होने से पहले ही इस बात का ऐलान कर देती है की ये फ़िल्म 80 के दशक के सिनेमा का जश्न है और इसमें लॉजिक ना ढूंढे, फ़िल्म में ज़बरदस्त डायलॉगबाजी है और दर्शक फ़िल्म के दौरान तालियाँ सीटियाँ बजाते नज़र आते हैं । फ़िल्म का संगीत ज़बरदस्त है और फ़िल्म पूरा मसाला है ।