Baby Name Trends: इंग्लैंड में कैमिला,मेघन और हैरी जैसे शाही नामों की लोकप्रियता कम हो रही है. ब्रिटेन में'मुहम्मद'बच्चों का सबसे पॉपुलर नाम बन गया है.अधिकतर लोग अपने बच्चों का नाम 'मुहम्मद' रखना पसंद कर रहे हैं.ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स ने इसको लेकर आंकड़े जारी किए हैं बताते हैं कि ब्रिटेन में सबसे पॉपुलर नाम कौन से हैं.ताबिश हुसैन बता रहे हैं ब्रिटेन में बच्चों के टॉप नाम कौन से हैं.