Babri Masjid Controversy: इस बीच कई मुस्लिम नेताओं और धर्मगुरुओं ने कहा है कि मुर्शिदाबाद में नई बाबरी बनाने की कोशिश एक राजनीति के तहत की गई है. इसका इस्लाम से लेना-देना नहीं है. वहीं 6 दिसंबर की बरसी पर BJP ने एक वीडियो पोस्ट किया है. 6 दिसंबर 1992 को शौर्य दिवस बताया है ये लिखा है कि 'न डरे, न झुके, न रुके'