योग गुरू रामदेव आज CAA, NRC और आर्थिक बदहाली जैसे मुद्दों पर सामने आए। नागरिकता कानून का समर्थन करने के बावजूद इस मुद्दे पर उन्होंने कुछ असमंजस बनाए रखा.. कहा आखिर दूसरे देशों में जिन लोगों पर अत्याचार हो रहा है वो कहां जाएं. योग गुरू रामदेव ने ये भी कहा कि वो हिंदू-मुसलमान झगड़े के ख़िलाफ हैं और किसी की हिम्मत नहीं है कि भारत से किसी मुसलमान को निकाले. शाहीन बाग के धरने पर जब योग गुरू रामदेव से सवाल पूछा गया तो वो वोले कि कल यानी शनिवार को ही वो शाहीन बाग जाएंगे उन्होंने ये भी साफ़ कर दिया कि वो किसी के भी पक्ष और विपक्ष में नहीं जा रहे हैं.