BAAZ Drone: 1 मिनट में 1 KM उड़ने वाला ये ड्रोन करेगा सेना को और भी मज़बूत. सेना का बाज अटैक ड्रोन दुनिया का इकलौता ड्रोन है जो रॉकेट लॉन्चर फायर कर सकता है. यही नहीं यह ऑटोमैटिक एलएमजी और AK -47 भी फायर कर सकता है. ये 50 किलो के विस्फोटक ले जाने में सक्षम है. इसकी रफ्तार है 1 मीनट में 1 किलोमीटर और 45 मिनट तक उड़ सकता है. आत्मनिर्भर भारत का ये एक अद्भुत नमूना है, पूरी तरह स्वदेशी... इसे खुद सेना ने तैयार किया है. देखिए राजीव रंजन की ये खास रिपोर्ट.