Indian Army War Stories In Hindi: सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा की पहली महिला महानिदेशक (DG) डॉ. आरती सरीन ने NDTV के पॉडकास्ट Adicast पर भारतीय सेना में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग और सैनिकों के जीवन की अनसुनी कहानियों को साझा किया। इस खास बातचीत में उन्होंने युद्ध के माहौल, सैनिकों की चुनौतियों और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 2047 के विज़न में सेना के योगदान पर प्रकाश डाला।