चुनावी रण में अब 'बजरंग अली', आजम खान ने लगवाए नारे

  • 3:31
  • प्रकाशित: अप्रैल 12, 2019
यूपी के चुनाव में अली और बजरंग बली के विवाद में अब रामपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आज़म ख़ान भी कूद पड़े हैं. उन्होंने बजरंग अली का नारा देकर इस विवाद को और हवा दे दी है. आज़म ने अपनी चुनावी सभा में बजरंग अली के नारे भी लगवाए. हाल ही में मुसलमानों से वोट न बंटने देने की मायावती की अपील पर योगी आदित्यनाथ न कहा कि अगर उन्हें अली पर भरोसा है तो हमें भी बजरंगबली पर भरोसा है.

संबंधित वीडियो