स्पीकर की कुर्सी पर बैठी बीजेपी सांसद रमा देवी पर समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म ख़ान ने जो टिप्पणी की, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ेगी. ये फैसला आज अध्यक्ष के साथ सभी दलों की बैठक में लिया गया. अगर आजम माफी नहीं मांगेगे तो स्पीकर अगली कार्रवाई करेंगे. सदन में इस मामले को जमकर बवाल हुआ. लगभग सभी दलों ने आजम खान की टिप्पणी पर एतराज जताया और उन पर कार्रवाई की मांग की. वहीं समाजवादी पार्टी का कहना है कि आजम खान की भावना सही थी, इसे बीजेपी के लोग तूल दे रहे हैं.