Ayodhya: Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा का एक साल पूरा, भव्य उत्सव का आयोजन

  • 2:20
  • प्रकाशित: जनवरी 11, 2025

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के साथ-साथ आज पूरा देश रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर अयोध्या में भव्य आयोजन किए जा रहे हैं. ये आयोजन 11 से लेकर 13 जनवरी तक चलेंगे. इस आयोजन के दौरान राम भक्त मंदिर पहुंचकर इसमें शामिल हो सकते हैं.कहा जा रहा है कि इन आयोजन में वो लोग भी शामिल होंगे जो पिछले साल ऐतिहासिक समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे. आपको बता दें कि हिंदू पंचांग के अनुसार साल 2024 में 22 जनवरी को पौष माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि थी. साल 2025 में यह संयोग 11 जनवरी को बन रहा है. इसी कारण हिंदू पंचांग को देखते हुए राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ आज मनाई जा रही है.

संबंधित वीडियो