Aurangzeb Controversy: महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को हटाने का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. महायुति के विधायकों की मांग के बाद अब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल भी सामने आ गए हैं. दोनों हिंदू संगठनों ने सरकार को चेतावनी दी है कि सरकार अगर कानूनी तौर पर औरंगजेब की कब्र हटाने में विफल रहती है तो वो कार सेवा करना शुरू कर देंगे. वीएचपी ने तो 17 मार्च को कार सेवा का ऐलान तक कर दिया है.