आज पांच राज्यों के करीब 5871 उम्मीदवारों में से कई हजार उम्मीदवारों के एग्जिट कर जाने का दिन है, क्योंकि सीटों की संख्या तो 678 ही है यानी 5139 उम्मीदवार आज हार जाएंगे. इन उम्मीदवारों में हारमने वाले और दूसरों को हराने वाले ऐसे बहुत से उम्मीदवार होंगे, जिन्हें हम वोट कटवा कहते हैं. मीडिया इन्हें नॉन सीरियस समझता है. लेकिन सबको पता है कि वोट कटवा उम्मीदवार काफी सीरियस प्लानिंग करके उतारे जाते हैं. देखिए विधानसभा चुनाव परिणाम 2018 के नतीजे रवीश कुमार के साथ.