Assam News: असम के सोनितपुर जिले के मिसामारी गांव के एक वेट लिफ्टर रंजन सरकार ने अपने बालों से 250 मीटर दूरी तक दो कारों को खींचकर सबको हैरान कर दिया. #Assam #AssamNews #RanjanSarkar #Weightlifter About NDTV India (Hindi News Channel): NDTV इंडिया भारत का सबसे विश्वसनीय हिन्दी न्यूज़ चैनल है, जो पॉलिटिक्स, बिज़नेस, खेल, बॉलीवुड और बहुत-से क्षेत्रों की ताज़ातरीन ख़बरें समूचे देश और दुनियाभर से आपके लिए लाता है. ख़बरों के अलावा NDTV इंडिया पर बड़ी राजनैतिक डिबेट्स, एक्सक्लूसिव इंटरव्यूज़, टॉक शोज़ भी चौबीसों घंटे लगातार चलते रहते हैं, जिनमें ढेरों भरोसेमंद जानकारी आप तक सभी प्लेटफॉर्मों - टीवी, इंटरनेट और मोबाइल - के ज़रिये पहुंचती है.