Assam: एक बार फिर से चरम पर मानव-हाथी संघर्ष, फसल कटाई के समय बढ़ी घटनाएं

  • 4:22
  • प्रकाशित: नवम्बर 09, 2024

Assam: कामरूप जिले में बोको के ये आरक्षित जंगल क्षेत्र बरसों से इंसानों और हाथियों के संघर्ष का मैदान बने हुए है । फसलों की कटाई के इस मौसम में ये संघर्ष और तेज हो गया है । इस हफ्ते की शुरुआत में बोको में एक किसान को जंगली हाथी ने मार डाला । जब की एक हाथी की मौत करंट लगने से हो गई । इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिन पर आरोप है की उन्होंने अपने खेत में हाथी आने से रोकने के लिए करंट फैलाया था ।

संबंधित वीडियो