असम विधानसभा चुनाव में अब दो महीने का ही वक्त रह गया है. ऐसे में बीजेपी अब चाय बागान के कर्मचारियों को लुभाने की कोशिश कर रही है. क्योंकि असम के कुल मतदाताओं का 35 फीसदी हिस्सा चाय बागान में काम करने वालों का है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रविवार को असम में होंगे. इस बीच, असम में विधानसभा चुनाव से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण शनिवार को राज्य के 7.47 लाख चाय बागान श्रमिकों को 224 करोड़ रुपये वितरित किए. प्रत्येक श्रमिक को 3,000 रुपये दिए गए हैं. बता दें कि, केंद्रीय वित्त मंत्री ‘असम चाह बगीचा धन पुरस्कार मेला योजना’ की तीसरी किस्त के तहत चाय श्रमिकों को वित्तीय सहायता देने के लिए एक कार्यक्रम में भाग लेने आई थीं.