एशियन गेम्स में 15 साल के शार्दुल विहान ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया. मेरठ के शार्दुल ने डबल ट्रैप शूटिंग में 73 अंकों के साथ रजत पदक जीता. ये शूटिंग में भारत का आठवां पदक है. एशियन गेम्स के डबल ट्रैप में पदक जीतने वाले शार्दुल तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले 2010 में रोंजन सोढी ने गोल्ड जीता था जबकि राज्यवर्धन सिंह राठौर ने 2006 के दोहा एशियाई खेलों में सिल्वर और Bronze मेडल्स जीते थे.