15 वर्ष के शार्दुल विहान ने एशियन गेम्‍स में जीता सिल्‍वर मेडल

  • 3:06
  • प्रकाशित: अगस्त 23, 2018
एशियन गेम्स में 15 साल के शार्दुल विहान ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया. मेरठ के शार्दुल ने डबल ट्रैप शूटिंग में 73 अंकों के साथ रजत पदक जीता. ये शूटिंग में भारत का आठवां पदक है. एशियन गेम्स के डबल ट्रैप में पदक जीतने वाले शार्दुल तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले 2010 में रोंजन सोढी ने गोल्ड जीता था जबकि राज्यवर्धन सिंह राठौर ने 2006 के दोहा एशियाई खेलों में सिल्वर और Bronze मेडल्स जीते थे.

संबंधित वीडियो