केंद्रीय मंत्री और बक्सर से BJP सांसद अश्विनी चौबे ने उस वक्त अपना आपा खो दिया, जब लोगों ने अस्पताल में वादे के मुताबिक अल्ट्रासाउंड मशीन न लगने को लेकर उनका विरोध किया. इसेक बाद मंत्री और उनके समर्थक भड़क गए. मामला धक्का मुक्की तक पहुंच गया.
Advertisement