Ashoknagar Rape Case: महिला अपराध में 5वें नंबर पर MP, Crime Against Women के Cases में इजाफा क्यों

MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अशोकनगर (Ashoknagar Crime News)से शुक्रवार सुबह जो खबर आई उसने पूरे मध्यप्रदेश को सन्न कर दिया. यहां रेप के आरोपियों ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था के इकबाल पर गंभीर सवाल उठा दिए. आरोपियों ने न सिर्फ युवती के घर में घुसकर उसके परिवारजनों से मारपीट की बल्कि इसके बाद लड़की को घर से खींचते हुए अपहरण करने की नाकाम कोशिश भी की. मौके पर मौजूद चश्मदीद भीड़ मूकदर्शक बनने को इसलिए मजबूर हुई क्योंकि अपराधियों के हाथ नंगी तलवारें थीं. हालांकि जब भीड़ बढ़ गई तो आरोपियों को भागना पड़ा. लेकिन सवाल उठता है कि क्या मध्यप्रदेश में महिलाएं महफूज हैं? कम से कम NCRB के आंकड़े तो यही कहते हैं कि राज्य में महिलाएं की सुरक्षा सवालों के घेरे में हैं. पहले इसी NCRB के आंकड़ों पर निगाह डालते हैं फिर बात को आगे बढ़ाते हैं.

संबंधित वीडियो