टाउनहॉल कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सुरक्षा को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि रोजाना महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को पढ़ने के बाद दिल हिल जाता है. महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए काम किए गए हैं. दिल्ली में करीब डेढ़ लाख सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं और कुछ कैमरे लगना बाकि हैं. बसों में मार्शलों की तैनाती की जाएगी. साथ ही दिल्ली पुलिस की शैली को सही करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस भले ही हमारे कार्यक्षेत्र में न आती हो लेकिन दिल्ली पुलिस हमारी है.